Tuesday, November 27, 2018

2.0 के डॉक्टर रिचर्ड जैसे लुक में आप भी दिख सकते हैं, फिल्टर लॉन्च

अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रजनीकांत जहां पहले की ही तरह एक रोबोट का किरदार निभाते नजर आएंगे वहीं अक्षय कुमार डॉक्टर रिचर्ड नाम के विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म में उनको गई अलग-अलग लुक दिए गए हैं. फिल्म में अक्षय के लुक को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. उनके लुक पर काफी मेहनत की गई है.

हालांकि अब दर्शकों के बीच इस फिल्म किरदार और फिल्म को पॉपुलर करने के लिए मेकर्स ने एक फेसबुक फिल्टर लॉन्च कर दिया है. इस फिल्टर की मदद से फेसबुक यूजर्स अपनी प्रोफाइल तस्वीर को डॉक्टर रिचर्ड जैसा लुक दे सकेंगे. अक्षय ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "शैतान का नया रूप तीन दिनों में आएगा। '2.0' फिल्टर के साथ आप खुद इसका अनुभव कीजिए. अभी आजमा कर देखिए."

वीडियो में उन्हें फिल्टर का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है. गुरुवार को रिलीज हो रही '2.0' में अक्षय ने एक विलक्षण वैज्ञानिक का किरदार निभाया है. इस फिल्म के साथ अक्षय तमिल सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं और पहली बार मेगा स्टार रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं.

भारत की सबसे महंगी फिल्म

फिल्म के प्रति लोगों के रुझान को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म का सिर्फ तेलुगु वर्जन ही पहले दिन में 20 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगा. बता दें कि 600 करोड़ रुपये के बजट से बन रही इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स ही 85 करोड़ रुपये में बिके हैं. भारतीय सिनेमा के इतिहास पर नजर डालें तो इतनी महंगी फिल्म आज तक नहीं बनी है.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए निजामाबाद में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर हमला करते हुए कहा कि वह भी कांग्रेस की राह पर है क्योंकि जिस तरह वह बगैर काम के चुनाव जीतती रही उसी तरह वोे भी ऐसा कर चुनाव जीत सकते हैं.

निजामाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य की 2 बड़ी पार्टियों कांग्रेस और टीआरएस में झूठ बोलने की प्रतियोगिता चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि हम 'सबका साथ- सबका विकास' में विश्वास करते हैं, हमें वोट बैंक की राजनीति में विश्वास नहीं है.

राज्य की सरकार केंद्र सरकार की 'आयुष्मान भारत' से डरती है तभी उसने राज्य में इस बेहतरीन योजना को लागू करने से मना कर दिया. हमने 2 महीने पहले इस योजना को लॉन्च किया और इस दौरान 3 लाख परिवारों ने 'आयुष्मान भारत' की योजना का लाभ उठाया है, लेकिन इसमें एक भी तेलंगाना से नहीं है और इसके लिए राज्य की सरकार और मुख्यमंत्री जिम्मेदार है.

Tuesday, November 13, 2018

दैसो के सीईओ का राहुल को जवाब- रिलायंस डिफेंस को हमने खुद चुना था

दैसो कंपनी के सीईओ एरिक ट्रेपिए ने राफेल डील में घोटाला होने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। राहुल का आरोप है कि मोदी सरकार के कहने पर दैसो ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को भारत में अपना पार्टनर चुना है। इस पर दैसो के सीईओ ने कहा, ‘‘मैं झूठ नहीं बोलता। रिलायंस डिफेंस को हमने खुद चुना था। रिलायंस के अलावा हमारे 30 दूसरे पार्टनर भी हैं।’’

एरिक ट्रेपिए ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘राहुल गांधी के बयान से मुझे दुख हुआ। कांग्रेस के साथ हमारा लंबा अनुभव है। साल 1953 में दैसो की भारत के साथ पहली डील हुई थी, तब पंडित नेहरू प्रधानमंत्री थे। हम उसी वक्त से भारत के साथ डील कर रहे हैं। लेकिन हम किसी पार्टी के लिए काम नहीं करते। हम सिर्फ भारतीय वायुसेना और भारत सरकार को उसके रणनीतिक महत्व का सामान सप्लाई करते हैं।’’

राहुल का आरोप था- ट्रेपिए ने झूठ बोला
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि राफेल सौदे के लिए दैसो और रिलायंस के ज्वाइंट वेंचर के बारे में ट्रेपिए ने झूठ बोला था। राहुल ने कहा था, ‘‘मोदी सरकार ने पक्षपात कर अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल डील दिलवाई। इसमें दैसो कंपनी की भी मिलीभगत थी। अनिल अंबानी की कंपनी घाटे में चल रही है, यह जानते हुए भी दैसो ने उसमें 284 करोड़ रुपए का निवेश किया है।’’इस पर ट्रेपिए का कहना है कि रकम रिलायंस में नहीं बल्कि दैसो-रिलायंस के ज्वाइंट वेंचर में लगाई जा रही है।

भारत को 9% सस्ते मिल रहे राफेल विमान : सीईओ
ट्रेपिए ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना राफेल डील का इसलिए समर्थन कर रही है, क्योंकि उसे लड़ाकू विमानों की जरूरत है। अगर आप तुलना करेंगे तो पहले की डील के तहत 18 तैयार विमान सप्लाई करने की जितनी कीमत बैठती, अब 36 राफेल विमानों की भी उतनी ही लागत आ रही है। हम 18 की जगह 36 विमान दे रहे हैं तो कीमत दोगुनी होनी चाहिए, लेकिन दो सरकारों के बीच बातचीत के बाद कीमत तय हुई है। इसलिए मुझे भी कीमत 9% घटानी पड़ी है।’’

ट्रेपिए ने राफेल विवाद को राजनीतिक बताया
दैसो के सीईओ ने कहा "मुझे पता है कि वहां कुछ विवाद हैं और मैं जानता हूं कि यह एक तरह की राजनीतिक लड़ाई है। चुनावों के समय कई देशों में ऐसा होता है। मेरे लिए सच्चाई अहम है और हकीकत ये है कि यह एक साफ सुथरी डील है और इंडियन एयरफोर्स इससे खुश है।'

कांग्रेस ने इंटरव्यू पर सवाल उठाए

उधर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्रेपिए के इंटरव्यू को पीएम मोदी का पीआर स्टंट बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झूठ बोलकर राफेल घोटाले को दबाया नहीं जा सकता।

बैठकों के बाद राफेल खरीदने पर फैसला हुआ था: केंद्र सरकार
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने राफेल डील से जुड़े दस्तावेज सोमवार को याचिकाकर्ताओं को सौंप दिए। सरकार ने बताया कि राफेल विमान खरीदने का फैसला सालभर में 74 बैठकों के बाद किया गया। दस्तावेजों में कहा गया कि 126 राफेल खरीदने के लिए जनवरी 2012 में ही फ्रांस की दैसो एविएशन को चुन लिया गया था। लेकिन, दैसो और एचएएल के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाने से ये सौदा आगे नहीं बढ़ पाया। सरकार ने कहा कि एचएएल को राफेल बनाने के लिए दैसो से 2.7 गुना ज्यादा वक्त चाहिए था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने राफेल डील में कीमतों से जुड़े दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपे।