Wednesday, March 13, 2019

बिहारः डबल मर्डर से दहला रोहतास जिला, राइस मिल मालिक समेत 2 की हत्या

बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ना उन्हें कानून खौफ है और ना ही वर्दी का डर. ताजा मामला रोहतास जिले का है, जहां डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई. अज्ञात बदमाशों ने एक राइस मिल के मालिक और उनके कर्मचारी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.

दोहरी हत्या की ये वारदात रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र की है. स्थानीय पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रूपीपुर बांध गांव में एक राइस मिल है. देर रात करीब 12 से 15 की संख्या में बदमाशों ने वहां धावा बोल दिया और वहां रखे चावल उठाने लगे. इसी बीच मिल के मालिक 45 वर्षीय माणिकचंद साव और उनका कर्मचारी गोपाल भी वहां जा पहुंचे.

उन दोनों ने बदमाशों का विरोध किया, तो लूट करने आए अपराधियों ने दोनों को बंधक बना लिया और उनके हाथ-पैर बांधकर उन्हें मिल के निकट तालाब में फेंक दिया. जिससे दोनों की डूब जाने से मौत हो गई. इसके बाद बदमाश मिल से करीब तीन लाख रुपये का चावल लूटकर फरार हो गए.

सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में मिल के कर्मचारियों के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी कोचस थाना में दर्ज कर ली गई है. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

इस वायरल वीडियो में एक अमेरिकी कार्यकर्ता ने दावा किया है कि बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक में करीब 200 से अधिक आतंकी मारे गए थे. मूलत: रूप से गिलगिट के रहने वाले अमेरिकी कार्यकर्ता सेंग हसन सेरिंग ने 2.20 मिनट का वीडियो जारी किया है जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवान कुछ स्थानीय लोगों से मिल रहे हैं. और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं, इसी दौरान वह कहते हैं कि कल हमारा करीब 200 बंदा ऊपर गया है.

समाचार एजेंसी ANI के दावे के मुताबिक, ये वीडियो उर्दू मीडिया में काफी वायरल हो रहा है और कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है. उर्दू मीडिया के अनुसार, एयरस्ट्राइक के बाद कई लाशों को बालाकोट से खैबर पख्तूनवा शिफ्ट किया गया था.

वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तानी सेना के जवान कह रहे हैं कि हमारे 200 से ऊपर लोग शहीद हुए हैं, ये समय पाकिस्तानी सरकार के साथ खड़ा होने का है. जवान कह रहे हैं कि हमारे नसीब में शहादत नहीं लिखी है लेकिन जिनके नसीब में है हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए. इस दौरान आतंकियों के कई परिजन, बच्चे वीडियो में बिलखते हुए नज़र आ रहे हैं.

हालांकि अमेरिकी कार्यकर्ता सेंग हसन सेरिंग खुद भी कह रहे हैं कि वह इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं, लेकिन इस प्रकार की चीजें देखकर ये स्पष्ट है कि पाकिस्तान कुछ बड़ा छुपा रहा है. वह पर लोकल मीडिया, अंतरराष्ट्रीय मीडिया को घुसने नहीं दिया जा रहा है.

सेरिंग ने कहा कि पाकिस्तान भले ही लगातार दावा कर रहा हो कि बालाकोट में सिर्फ पेड़ों को ही नुकसान पहुंचा है लेकिन फिर भी उसने पूरे इलाके को घेरा हुआ है और सुरक्षा की व्यवस्था को पुख्ता किया हुआ है.

उन्होंने बताया कि वहां मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के मदरसे से एयरस्ट्राइक के ठीक अगले दिन कई लाशों को खैबर पख्तनूवना शिफ्ट किया गया. इनसभी बातों को लोकल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से छुपाया गया था.